कोरबा/बालको, 16 दिसंबर (वेदांत समाचार) I एमजीएम कमलनी स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता उत्सव दिवस का आयोजन क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालकों के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुधीर कुमार उपस्थित रहे।
स्कूल के प्रबंधक फादर सन्नी जोसेफ, प्रिंसिपल सुमा जोसेफ और कोषाध्यक्ष शाजी थामस भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर बच्चों ने जहां विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को शाला प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति पत्र और बिल्ला प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुधीर कुमार ने अपने उद्बोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “बच्चे देश का भविष्य हैं और ऐसे आयोजनों में उनकी भागीदारी उन्हें आत्मविश्वास और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती है।”
उन्होंने कहा कि इन बच्चों में से ही भविष्य के महानायक और देश के कर्णधार उभर सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूरे आयोजन के दौरान बच्चों, अभिभावकों और अतिथियों में भारी उत्साह देखने को मिला।