भूविस्थापितों का रेल रोको आंदोलन रहा सफल, दीपका साइडिंग पर अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जगदीश अग्रवाल

कोरबा, हरदीबाजार 15 जून (वेदांत समाचार) हरदी बाजार एनटीपीसी सीपत से दीपका साइडिंग चल रही कोयला मालगाड़ी को भुविस्थापितो अपनी जायज मांग को लेकर चार ग्राम पंचायत के लोगो ने रेल रोका जिसमे ग्राम पंचायत रेकी, उतरदा , झांझ एवं सिरली के भू विस्थापित ग्रामीणों ने रोजगार को लेकर रेल रोको अभियान चलाया। जिसमें मंगलवार को सुबह ग्रामीण सैकड़ों की तादात में आकर ग्राम रेकी के रेलवे साइडिंग मार्ग को रोका लगभग दोपहर 2:00 बजे तक यह आंदोलन चला, ग्रामीणों की मांग था बेरोजगार लोगो को रोजगार दिया जाए जिसके तहत एनटीपीसी के अधिकारियों ने आपस में एक राय होकर निर्णय लिया कि जिनका कोरोना, मेडिकल टेस्ट हो गया उन सभी को कल से तिरपाल ढकने वाली कार्य में लगाया जाएगा ।

इसी के तहत लगभग 2:00 बजे हरदी बाजार तहसीलदार पी आर सलामे जी एवं पुलिस प्रशासन की ओर से चौकी प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह और एनटीपीसी की ओर से विवेक चंद्रा उप महाप्रबंधक ,मानव संसाधन एनटीपीसी सीपत ए के भोखर अधिकारियों एवं सरपंच सेवक राम मराबी,चन्द्रिका प्रसाद उईके,ओमकार सिंह नेटी,सुंदर सिंह सहित ग्रामीणों के बीच चर्चा के दौरान एनटीपीसी सीपत अधिकारी उप महाप्रबंधक के द्वारा लिखित में आस्वासन दिया गया तब जाकर ग्रामीण वापस लौटे । इस हड़ताल में सिर्ली सरपंच सेवक राम मरावी झनझ सरपंच चंद्रिका उईके अरे की सरपंच पति सुंदर सिंह सहित बहुत सारे महिला और पुरुष उपस्थित थे

जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे से लगभग रेकी उतरता के ग्रामीणों ने एनटीपीसी सीपत द्वारा निकली गई रेल लाइन में चक्का जाम कर दिया गया गांव वालों को ही मांग थी कि हम सभी भूविस्थापितों को रोजगार दिया जाए जिसके तहत एनटीपीसी के अधिकारियों ने आपस में एक राय होकर निर्णय लिया कि जिन का मेडिकल टेस्ट हो गया उन सभी को कल से तिरपाल ढकने वाली कार्य में लगाया जाएगा जो सिफ्ट वासिस रहेगा इसी के तहत लगभग 2:00 बजे हरदीबाजार तहसीलदार श्री सलामे पुलिस प्रशासन की ओर से अभय सिंह बैस टीआई और एनटीपीसी की ओर से विवेक चंद्रा उप महाप्रबंधक मानव संसाधनएनटीपीसी सीपत ए के भोखर आदि उपस्थित थे।