शासन के एक वर्ष : छुरिया विकासखंड में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

रक्तदान शिविर तथा मितानिन सम्मेलन का हुआ आयोजन

राजनांदगांव,17 दिसंबर 2024। शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में छुरिया विकासखंड में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्तदान शिविर तथा मितानिन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत गीता घासी साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया किरण वैष्णव, रविन्द्र वैष्णव, संजय सिन्हा, तेजराम साहू, धन्नाराम यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नेतराम नवरत्न ने बताया कि शिविर में 2017 नागरिकों का स्वास्थ्य जांच किया गया तथा जिला चिकित्सालक एवं मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार करते हुए काउंसलिंग की गई। रक्तदान शिविर में 19 युवाओं एवं स्टॉफ द्वारा रक्तदान किया गया। मितानिन सम्मेलन में 463 मितानिनों, 24 मितानिन प्रशिक्षक तथा जिला व विकासखण्ड मितानित समन्वयक शामिल हुए। सम्मेलन में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मितानिनों और प्रशिक्षकों को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में मुख्य रूप से बीपी, शुगर, सिकलसेल की जांच की गई। स्त्रीरोग, शिशुरोग, मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण, चर्मरोग, दंत चिकित्सा, परिवार कल्याण, अस्थि रोग, चर्मरोग, सामान्य सर्जरी, मनोरोग, आयुष्मान वयवंदन कार्ड निर्माण तथा आयुष्मान भारत पंजीयन, गैर संचारी रोग अंतर्गत ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, तम्बाकू एवं नशामुक्ति, वयोवृद्ध जांच उपचार कर आवश्यक सलाह दी गई। आयुर्वेद विभाग द्वारा स्टाल लगाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी गई।