Vedant Samachar

टीम इंडिया का ऐसा खौफ! सेमीफाइनल से पहले ही इस खिलाड़ी ने खोज लिया हार का बहाना

Vedant Samachar
5 Min Read

नई दिल्ली,28फरवरी 2025 : टीम इंडिया पर साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रासी वैन डर डुसैं ने बड़ा हमला बोला है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है और इस वजह से रासी का मानना है कि सारे मैच एक ही जगह पर खेलने के चलते भारत को फायदा है.

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान में शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है. बांग्लादेश और पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद उसका सामना न्यूजीलैंड से है. इससे पहले टीम इंडिया पर साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रासी वैन डर डुसैं ने बड़ा हमला बोला है. भारतीय टीम के सभी मैच एक ही जगह (दुबई) में होने के चलते रासी ने कहा है कि इसे समझने के लिए रॉकेट साइंटिस्ट की जरूरत नहीं है कि भारत को फायदा क्यों मिल रहा है? इसके अलावा उन्होंने सेमीफाइनल को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. साथ ही साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा कि इसे लेकर भारतीय टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी है.

टीम इंडिया पर बड़ा ‘हमला’
रासी वैन डर डुसैं ने भारतीय टीम के अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि टीम इंडिया को फायदा तो मिल रहा है. पाकिस्तान ने भी कहा था कि भारत को फायदा है. जब आप एक होटल में रहते हैं, एक ही मैदान पर प्रैक्टिस करते हैं और एक ही पिच पर खेलते हैं तो बिलकुल फायदा तो मिलेगा ही. रासी ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए बताया कि भारत को फायदा क्यों हो रहा है ये जानने के लिए किसी रॉकेट साइंटिस्ट की जरूरत नहीं है. हालांकि रासी ने इस बात पर भी जोर दिया कि टीम इंडिया के ऊपर इन हालातों का पूरा फायदा उठाने का प्रेशर भी है.

सेमीफाइनल से पहले खौफ
टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन अभी ग्रुप बी से किसी भी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया है लेकिन इसका फैसला जल्द हो जाएगा. रासी ने सेमीफाइनल और फाइनल को लेकर कहा कि उनसे जो भी टीम सेमीफाइनल व फाइनल (भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो) खेलेगी उस टीम को दुबई जाना होगा. और उनके लिए ये विदेशी परिस्थितियां होगी जबकि टीम इंडिया को दुबई पिच की आदत हो जाएगी.

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका को भारत ने साल 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हराया था और अगर अब वापस से इन दोनों टीमों का फाइनल या सेमीफाइनल में सामना होता है तो साउथ अफ्रीका के लिए दुबई की परिस्थियों से निपटना बड़ा खतरा हो सकता है.

कमिंस-आकिब जावेद ने भी उठाए थे सवाल
इससे पहले पैट कमिंस और पकिस्तान के हेड कोच आइब जावेद ने भी इस मुद्दे पर सवाल खड़े किए थे. आकिब ने कहा था कि वो किसी कारण से दुबई में खेल रहे हैं. लेकिन निश्चित रूप से एक ही पिच और एक ही मैदान पर खेलने का फायदा होगा. वहीं पैट कमिंस ने कहा था टीम इंडिया पहले से ही काफी मजबूत है और उन्हें दुबई में अपने सभी मैच खेलने से और ज्यादा फायदा मिलेगा.

जानें दुबई में क्यों हो रहे भारत के सभी मैच?
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान होस्ट कर रहा है. हालांकि BCCI ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में कराए जाने का ऐलान किया गया था. भारत अपने सभी मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS) में खेल रहा है. भारत ने अब तक बांग्लादेश और पकिस्तान से मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन इससे पहले वो अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में 2 मार्च को न्यूजीलैंड से टकराएगी. गौरतलब है कि पाक और बांग्लादेश को हराकर कीवी टीम भी सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है.

Share This Article