रेडक्रास सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी 10 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 5 एयर प्यूरीफायर


0 आक्सीजन कंसंट्रेटर और एयर प्यूरीफायर जिले के लिए होगा उपयोगी-कलेक्टर श्री साहू

नारायणपुर 6 अगस्त (वेदांत समाचार) कोरोना महामारी से बचाव हेतु इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने आज कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूजारी, सिविल सर्जन डॉ. एमके सूर्यवंशी और डीपीएम सुश्री प्रिया कंवर अधिकारी को 10 नग आक्सीजन कंसंट्रेटर और 5 नग एयर प्यूरीफायर सौंपा। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने उक्त उपकरणों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सेवाभाव को सर्वाेपरि रखकर कार्य करता है। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी ने समर्पित भाव से कार्य किया। उन्होंनेें मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का कार्य किया गया जो कि सराहनीय है।

कलेक्टर ने कहा कि आक्सीजन कंसंट्रेटर और एयर प्यूरीफायर को आवश्यकता वाले स्थानों पर लगाये जाये एवं इनकी समय-समय पर उचित देखरेख की जाये। कलेक्टर ने कहा कि ये सभी उपकरण कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की गंभीर स्थिति होने पर उपयोगी साबित होंगे। इस अवसर पर कलेक्टोरेट के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


बता दें कि राज्यपाल एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के नौ आदिवासी बाहुल्य जिलों को 10-10 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीन और 05-05 एयर प्यूरीफायर मशीन प्रदान किया। ऑक्सीजन कॉन्सन्टेªटर मशीन इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा को प्रदान की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]