कोरबा, 16 दिसंबर 2024: कोरबा नगर पालिका निगम द्वारा क्लीयर वाटर पम्पिंग मेन लाईन में हुए लिकेज की मरम्मत किए जाने के परिणाम स्वरूप कल 17 दिसंबर को एक दिन के लिए दर्री GVसर्वमंगला व बांकीमोंगरा कोरबा पश्चिम क्षेत्र के 25 वार्डो में जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी।
नगर निगम ने उक्त क्षेत्र के नागरिकबंधुओं से अनुरोध किया है कि वे अपने घरों में पानी का उचित भण्डारण कर लेवे ताकि असुविधा से बचा जा सके। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान पानी की आपूर्ति बंद रहेगी, लेकिन इसके बाद पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।