शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का प्रयास: कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

  • सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, शादी का झांसा बना फांस

रायगढ़, 16 दिसंबर (वेदांत समाचार)। कोतवाली पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने वाले आरोपी अमन प्रजापति उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।


युवती ने शिकायत में बताया कि वह सोशल मीडिया पर टिक-टॉक वीडियो बनाती थी, उसकी मुलाकात वर्ष 2019 में अमन प्रजापति से हुई। अमन ने खुद को मनापुनम गोल्ड फायनेस में मैनेजर बताया था। बातचीत के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं, और अक्टूबर 2023 में आरोपी ने युवती को जगदलपुर बुलाकर शादी का नाटक करते हुए उसे मंगलसूत्र पहनाया। युवती को उसने अपने घर अंबिकापुर भी ले जाकर परिवारवालों से मिलवाया।


अगस्त 2024 से अमन ने युवती से दूरी बनानी शुरू कर दी। 15 अक्टूबर 2024 को युवती ने उसका पता लगाकर कोतरारोड़ के पास सोल्ट्रीस ऑटोविल्स क्षेत्र में उससे मुलाकात की। अमन ने उसे समझाकर अपने मामा-मामी के पास कार्मल स्कूल के पास ले जाकर तीन दिन तक ठहराया। उसी दौरान युवती को अमन के अन्य लड़कियों से संबंध होने की जानकारी मिली।
18 अक्टूबर 2024 की रात अमन ने युवती को जबरदस्ती अपने घर के दूसरे कमरे में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। युवती ने किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंचकर अपनी आपबीती परिजनों को बताई।


युवती की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित अमन पर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म का प्रयास करने संबंधी अप.क्र. 758/2024 धारा 69, 76,62, 115(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अमन प्रजापति उर्फ सोनू पिता स्व मनका प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी सिचाई कालोनी के पीछे मकान नम्बर 252 थाना कोतवाली अम्बिकापुर जिला सरगुजा हामु कार्मल स्कूल के साने आशाराम काम्प्लेक्स थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


टीम की भूमिका सराहनीय
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर, और हमराह स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। रायगढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के मामलों में पीड़ित बिना संकोच पुलिस से संपर्क करें, ताकि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जा सके।