श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर

कोरबा, 15 दिसंबर (वेदांत समाचार)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ से संबद्ध श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विशेष सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम केराकछार के सरपंच गुप्ता सिंह राठिया, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती रेवती राठौर, श्रीमती ममता राठौर प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला केराकछार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के उद्घाटन रासेयो के प्रति पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया। सरपंच महोदय ने रासेयो के छात्रों को अनुशासित रहकर ग्राम केराकछार में प्रोत्साहित कर नित्यनय जागरूकता अभियान चलाने के लिए आह्वान किया एवं भारतीय संस्कृति के परिवेश को जानने का यही सुनहरा अवसर है।

विशिष्ट अतिथि चंद्रप्रकाश अग्रवाल जी ने छात्राओं को अनुशासित रहकर ग्रामीण परिवेश को जानने का एवं यही समाज सेवा के माध्यम से खुद के व्यक्तित्व के विकास का सुनहरा अवसर है। प्रधान महोदय ने छात्रों के उत्साहवर्धन में दो शब्द कहे। छात्राओं द्वारा रासेयो के प्रति पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरक प्रसंग को सुनकर लक्ष्य गीत गए एवं उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए छात्राओं ने संकल्प लिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार झा एवं अक्ष्दा पून्डलिक जी ने बौद्धिक परिचर्चा के सत्र में त्रिशताब्दी लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन पर प्रकाश डालकर नारी सशक्तिकरण पर बढ़ावा दिया कि कैसे लोक माता अहिल्याबाई होल्कर ने अपना साम्राज्य खड़ा कर अपनी एक अलग पहचान बनाई एवं उन्होंने विधवा विवाह पर जोर दिया।

प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार झा ने बच्चों को अनुशासित रहकर जीवन जीने की कला बताई एवं मेरा युवा भारत के लिए युवा डिजिटल साक्षरता के लिए युवा के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये। महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित किया की रासेयो के शिविर में आने से छात्राओं का अपने समुचित व्यक्तित्व का विकास होता है। श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुनील जैन एवं राजेश अग्रवाल ने महाविद्यालय की छात्राओ आदि लोग उपस्थित थे।