धमतरी में हाइवा वाहन ने बाइक सवार युवक-युवती को मारी टक्कर, युवती की हालत गंभीर

धमतरी,15दिसंबर 2024 : धमतरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। रेत से भरे एक हाइवा वाहन ने बाइक सवार युवक और युवती को ठोकर मार दी, जिससे युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना भाठागांव नेशनल हाइवे स्थित एफसीआई गोदाम के पास हुई है। जानकारी के अनुसार, युवक-युवती कांकेर से रायपुर जा रहे थे।

अचानक हाइवा वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप दोनों सड़क पर गिर गए। युवक को मामूली चोटें आईं, लेकिन युवती की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उसे तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही कुरुद थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। इस हादसे के कारण मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।