कोरबा,15दिसंबर 2024। प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए कोरबा बंग समाज ने हरित कुंभ के तहत एक थाली एक थैला अभियान में 201 थाली और थैला दान में दिए। यह दान पर्यावरण गतिविधि के विभाग सह संयोजक शैलेन्द्र नामदेव, जिला संयोजक कैप्टेन मुकेश अधलखा एवं आरएसएस के कोरबा नगर संघ चालक अशोक तिवारी को सौंपा गया।
प्रयागराज महाकुंभ दिनांक 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में सम्पन्न होने वाला है। 144 वर्षों पश्चात् कुम्भ का यह शुभ मुहूर्त प्राप्त हुआ हैं। जिसमें 45 दिनों में अनुमानित 40 करोड़ श्रद्धालु सम्मिलित होने वाले हैं।
महाकुंभ में प्रतिदिन लगभग 10 हजार टन कचरा उत्सर्जित हो सकता है इस प्रकार 45 दिनों मे कुल 40 से 50 हजार टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है। इसलिये पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने संकल्प लिया है कि अपना यह महाकुम्भ पर्यावरण अनुकूल बने, हरित कुम्भ बने।