रायपुर, 15 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 53वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर राज्य सरकार और भारतीय सेना ने मिलकर एक सोल्जरथॉन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने सोल्जरथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जनरल वी के सिंह ने कहा, “सोल्जरथॉन का एक उद्देश्य लोगों को फिट रहने और समुदाय को फिट रहने के लिए प्रेरित करना है। हम जहां भी संभव हो लोगों को चलने और दौड़ने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करते हैं ताकि वे फिट रह सकें और आने वाली पीढ़ियां भी फिट रह सकें।” ¹
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, “1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए लड़ा गया था। इस युद्ध में हमारे देश के वीर जवानों ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी।” ¹
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कई वरिष्ठ अधिकारी और सैन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर एक सैन्य परेड का भी आयोजन किया गया था।