BREAKING: NH-49 पर हादसा : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को मारी ठोकर, एक की मौत, घायल युवक को अकलतरा विधायक ने पहुंचाया अस्पताल

जांजगीर चाम्पा ,14दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी । इस हादसे में एक की हुई मौत तो दुसरा गंभीर रूप से घायल है । घटना के बाद कार चालक फरार है।

बात दे मार्ग से जा रहे अकलतरा विधायक ने रुककर घायल युवक को 108 से जिला अस्पताल पहुंचवाया ,दुर्घटना मे घायल हुए विनोद कुमार बाराद्वार का रहने वाला है और मृतक ईश्वर नारंग सकरेली का रहने वाला है। यह हादसा पुटपुरा गांव में NH-49 पर हुआ है वहीं कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है ।