मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के हाथों सम्मानित हुए युवा समाजसेवी सेंटी गर्ग

कोरबा, 12 दिसंबर (वेदांत समाचार)। कटघोरा में आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने युवा समाजसेवी सेंटी गर्ग को उनके जनसेवा कार्यों के लिए प्रांतीय सम्मान प्रदान किया।

मनीष अग्रवाल ने बताया कि सेंटी गर्ग विगत 10 वर्षों से समाजसेवा के वो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी महती भूमिका निभा रहे है।रक्तदान,गौ सेवा,रोजगार के अवसर प्रदान करना,दिव्यागों कि लगातार मदद करना,जरूरतमंदों के घरों का निर्माण करवाना,राशन सामग्री प्रदान करना,दूरस्थ गांवों में जाकर बुजुर्गो को सहायता प्रदान करना अन्य विभिन्न सेवा के आयामों से सेंटी गर्ग ने एक अलग मिशाल कायम की है।इन कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सम्मानित किया।सेंटी गर्ग ने बताया कि मनीष अग्रवाल जी हमेशा ही अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित करते है और उनका सम्मान करते है वो खुद एक समाजसेवी होते हुए सभी सेवा भावी लोगों को सम्मान करने के साथ प्रेरित करते है।

इस अवसर पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी सर,मारवाड़ी युवा मंच कटघोरा के संरक्षक अजय धनोदिया,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन गर्ग, प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल,प्रांतीय सहायक मंत्री पीयूष गर्ग,कटघोरा,कटघोरा नवचेतना,दर्री जमनीपाली, मारवाड़ी युवा मंच, अग्रवाल समाज के पदाधिकारी सदस्यगण उपस्थित रहे।