कोरबा, 12 दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। इनरव्हिल क्लब कोरबा और अन्य दानदाताओं ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए एक अनोखी पहल की है। उन्होंने कुम्भ में प्रयोग होने वाले प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को कम करने के लिए 251 थाली और 400 थैले दान में दिए हैं।
यह पहल “एक थाली एक थैला अभियान” के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य कुम्भ में प्रदूषण को कम करना है। इस अभियान के तहत, दानदाताओं से थाली और थैले एकत्र किए जा रहे हैं और उन्हें कुम्भ में प्रयोग के लिए भेजा जा रहा है।
इनरव्हिल क्लब कोरबा के सदस्यों ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल न केवल कुम्भ में प्रदूषण को कम करने में मदद करेगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम होगी।