17वीं बटालियन सरेखा से इंसास चुराने और फिरौती मांगने वाला आरक्षक गिरफ्तार

कबीरधाम12 दिसंबर 2024 । कबीरधाम पुलिस ने 17वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के सरेखा स्थित मुख्यालय कैंप से इंसास रायफल, 20 राउंड कारतूस और मैगजीन की चोरी के आरोपी आरक्षक नरोत्तम रात्रे को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए हैं।

दर्ज अपराध:
अपराध क्रमांक-689/2024: धारा 331(2), 305(ड.) BNS 2023 IPC (रायफल चोरी)।
अपराध क्रमांक-752/2024: धारा 308(2) BNS 2023 (फिरौती मांगना)।

घटना का विवरण:
3 नवंबर को आरोपी नरोत्तम रात्रे ने सरेखा कैंप में ड्यूटी के दौरान रेकी कर इंसास रायफल चोरी की योजना बनाई। आरोपी ने कैंप की व्यवस्थाओं का लाभ उठाते हुए गार्ड रूम से रायफल और अन्य सामग्री चुरा ली। चोरी का पता गार्ड रूम में रात को हथियारों की जांच के दौरान चला।

चोरी के तीन हफ्ते बाद, आरोपी ने पीड़ित जवान को 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए अलग-अलग नंबरों से मैसेज किए। फर्जी सिम और मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए आरोपी ने पैसे न देने पर गंभीर परिणाम की धमकी दी।

विशेष जांच टीम ने आरोपी और उसके साथी सुकित केसरवानी को गिरफ्तार किया। साथी ने फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने की बात स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई इंसास रायफल, 20 राउंड कारतूस और मैगजीन बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल तथा एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम में थाना प्रभारी कवर्धा लालजी सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी आशीष कंसारी, और अन्य अधिकारी शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई रायफल को बरामद कर लिया है। इस सफलता में टीम के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।