एक व्यक्ति के रक्तदान से बचता है चार जीवन – डॉ. नागेन्द्र शर्मा

0 मानव सेवा को समर्पित समाजसेवी संस्था अंकुरण फाउंडेशन कोरबा के डायरेक्टर अंकित शर्मा ने 14 जून सोमवार को अपने जन्मदिवस, विश्व रक्तदाता दिवस के दिन 100 बेड हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर किया रक्तदान।

कोरबा 14 जून (वेदांत समाचार) समाज मे कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने खास मौकों पर रक्तदान कर न केवल उसे  यादगार बना देते हैं बल्कि दूसरों को प्रेरणा देने का कार्य भी करते हैं। ऐसे ही एक नाम हमारे कोरबा जिले आर पी नगर निवासी अंकित शर्मा का है। अंकुरण फाउंडेशन के डायरेक्टर अंकित शर्मा  ने सोमवार 14 जून को अपने जन्मदिवस पर जिसे विश्व रक्तदाता दिवस के रूप मे मनाया जाता है ।इस अवसर पर 100 बेड हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन अंकुरण फाउंडेशन की तरफ से किया जिसमे सर्वप्रथम रक्तदान कर उन्होंने शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ अंकुरण फाउंडेशन के चिकित्सक सदस्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, अनवय पांडे एवम् जयप्रकाश अग्रवाल सहित 12 लोगो ने भी रक्तदान किया।

इस अवसर पर अंकुरण फाउंडेशन के चिकित्सक सदस्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने कहा कि अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ,अपनो की पुण्यतिथि पर अवश्य रक्तदान करना चाहिये। जिससे न केवल अपने मन को शान्ति मिलती है , बल्कि हमारे रक्त से किसी की जान बच सके तो इससे बड़ा पूण्य का काम कोई हो ही नही सकता। रक्त सबसे अनमोल रत्न है। एक यूनिट रक्त कई लोगों का जीवन बचा सकता है। एक यूनिट रक्तदान में 350 मिलीग्राम रक्त लिया जाता है। एक यूनिट रक्त से एक यूनिट प्लाज्मा, एक यूनिट प्लेटलेट्स, एक यूनिट आरबीसी और एक यूनिट क्रायो मिलता है। इनसे अलग-अलग चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए ही रक्तदान को सबसे बड़ा दान या महादान कहा गया है। अतः हम सभीको अपने जीवन मे आये ऐसे शुभ तथा विशेष अवसरों पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ.जी.एस. जात्रा, लैब टैक्नीशियन संतोष सिंह, अरुण कंवर, भगवती कोशले, गीता पटेल, उमा कर्ष, भरत जायसवाल, सूरज सिदार एवम काउंसलर श्रीमती वीणा मिस्त्री, ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना मत्वपूर्ण योगदान दिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]