कुसमुण्डा : SECL में डम्फर का पहिया धसा, बाल-बाल बचा एसईसीएल कर्मी

मनीष महंत

कोरबा, कुसमुण्डा 14 जून (वेदांत समाचार) पहली बरसात का आगमन होते ही घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया आज कुसमुण्डा में एक भारी भरकम कटरपिलर (डम्फर) कोयला खाली करके वापस लोडिंग लेने जा रहा था । बरसात होने की वजह से secl कुसमुण्डा में बने भारी वाहनों के रोड की स्थिति बेहद खराब होने की वजह से भारी भरकम डम्फर का पहिया धस गया , किसी प्रकार की जानमाल की नुकसान नहीं हुआ है , बीते 8 घण्टे हो गया लेकिन डम्फर को नही निकाला गया है , साफ तौर पर secl की लापरवाही दिख रही है , एसईसीएल कुसमुण्डा में आय दिन कुछ न कुछ घटनाएं घटती रहती है . पिछले साल की घटना याद करे तो बन्द खदान में ठेकाकर्मी युवक की जान गई , कोयले में लगी आग बुझाने गए ठेकाकर्मी के ऊपर बिजली गिरने से मौत हो गयी पिछले वर्ष ही एसईसीएल के जीएम तक का बदलाव हुआ , लेकिन हालात अभी भी एसईसीएल की सुधार में नही आ सकी है । सवाल यह है कि प्रबन्धन होश में कब आएगी । कुसमुण्डा की सड़कों , उनकी खदानों की सड़कें कब सुधरेगी , सुरक्षा लोगो को कब मिलेगी ।