ग्राम छिरवानी में चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई: 12 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़,11 दिसंबर, (वेदांत समाचार)। कल दिनांक 10 दिसंबर 2024 को चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम छिरवानी में जयकुमार चौहान के घर पर दबिश देकर अवैध शराब बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई की। टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयकुमार चौहान अपने घर के आंगन में महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है।


प्राप्त सूचना के आधार पर महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर के नेतृत्व में आरक्षक अभय नारायण यादव और शांति कुमार मिरी की टीम ने जयकुमार चौहान के घर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से दो-दो लीटर की क्षमता वाली 6 कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में कुल 12 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 2400 रुपये बताई गई है।
आरोपी जयकुमार चौहान, पिता दिलीप सिंह चौहान (उम्र 40 वर्ष), निवासी छिरवानी, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जब्ती की कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी की गई और आरोपी को थाना चक्रधरनगर लाया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर भेज दिया है। चक्रधरनगर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी चोट पहुंची है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]