KORBA: पोड़ीबहार तालाब के सफाई अभियान में शामिल हुए कलेक्टर एवं निगम आयुक्त

0 जनप्रतिनिधियों, नागरिकों व सफाई मित्रों के साथ किया साफ-सफाई का कार्य।

कोरबा 10 दिसम्बर । कलेक्टर अजीत वसंत ने आज निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के साथ पोड़ीबहार तालाब पहुंचकर वहॉं पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया, उन्होने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नागरिकों व सफाई मित्रों के साथ मिलकर सफाई का कार्य किया तथा चलाए जा रहे सफाई अभियान की प्रशंसा करते हुए इस अभियान में सभी की सहभागिता का आग्रह किया।

यहॉं उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार गठन के 01 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 09 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन, सफाई अभियान, स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता, शासन की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने सहित विभिन्न स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में आज कोरबा के पोड़ीबहार तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कलेक्टर अजीत वसंत एवं निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अभियान में हिस्सा लेते हुए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नागरिकों व सफाई मित्रों के साथ तालाब की सफाई का कार्य किया।

इस मौके पर कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि शहर की स्वच्छता में सभी की भागीदारी आवश्यक है, मुझे खुशी है कि कोरबा के नागरिकबंधु साफ-सफाई के प्रति जागरूक है तथा उनके द्वारा सफाई कार्यो में निरंतर अपनी सहभागिता प्रदान की जा रही है। उन्होने कहा कि आईए हम सब संकल्प लें कि अपने शहर को, गली-मोहल्ले को साफ-सुथरा रखेंगे, सफाई कार्यो में निरंतर अपना सहयोग देंगे तथा औरो को भी इस हेतु प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, पार्षद नारायण दास महंत, पूर्व पार्षद लक्ष्मण श्रीवास एवं संतोष राय, पूर्व एल्डरमेन मंजू सिंह, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, संतोष रवि, विनोद नेताम, राहुल मिश्रा, अनिल वस्त्रकार, डॉ.राजेश राठौर, बद्री वस्त्रकार, राजकुमार, मोनू ठाकुर, नारायण सिंह, अनुराग सिंह ठाकुर, रितेश श्रीवास्वत, बसंत बैरागी, आशीष सूर्यवंशी, राजकुमार राठौर, डॉ.रामगोपाल साहू, शिव जायसवाल, रामू पाण्डेय, बुधेन्द्र राजवाडे़, हरीश श्रीवास, विवेक राजवाडे़ आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण, निगम के सफाई मित्रों ने आदि ने मिलकर साफ-सफाई का कार्य किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]