मानव अधिकार दिवस पर महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने दौड़ा भोपाल

भोपाल, 10 दिसम्बर (वेदांत समाचार) । मध्यप्रदेश शासन द्वारा “हम होंगे कामयाब” जागरूकता अभियान के अंतर्गत लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए मानव अधिकार दिवस के अवसर पर महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्यालय द्वारा एक विशेष मैराथन दौड़ का आयोजन रविन्‍द्र भवन के सामने स्थित ग्राउंड से किया गया। मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष में भोपाल में हुई मैराथन में युवाओं ने दौड़ लगाई।

सड़कों पर दौड़ते हुए युवा समाज में महिलाओं को बराबरी का अधिकार देने का संदेश देते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस मैराथन दौड़ का समापन पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने बोट क्लब पर किया।

मैराथन दौड़ के साथ 15 दिवसीय पखवाड़ा का भी समापन हो गया। इस मौके पर विशेष पुलिस महानिदेशक प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को आसमान मिलना चाहिए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना ने भी अपनी बात रखी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]