HMS बालको के प्रभात बने महामंत्री और अध्यक्ष विमल सिंह कोरबा

कोरबा,09 दिसंबर (वेदांत समाचार)। भारत अल्युमिनियम श्रमिक संघ (एचएमएस) बालको को लेकर न्यायालय में चल रहे विवाद का निराकरण हो गया है। औद्योगिक न्यायालय रायपुर से जारी आदेश में प्रभात कुमार डडसेना को अधिकारिक तौर पर महामंत्री और विमल सिंह को अध्यक्ष घोषित किया गया है।

पंजीयक एसएस पैकरा ने पारित आदेश में राकेश सोनी को जारी पत्र का फॉर्म ई को निरस्त कर प्रभात कुमार डडसेना द्वारा पदाधिकारियों के निर्वाचन परिवर्तन संबंधी फार्म ई को लिपिबद्ध किया गया है।

आदेश जारी होने के बाद एचएमएच के महामंत्री प्रभात डडसेना और अध्यक्ष विमल सिंह ने वाणिज्य, उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया है।