IPS दीपका में अनुअल र्स्पोट्स मीट का रंगारंग आयोजन

कोरबा/दीपका, 07 दिसंबर (हि.स.)। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में अनुअल र्स्पोट्स मीट-2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद हारोड़े (असिस्टेंट कमांडेंट सीआईएसएफ) और भूपेंद्र सोनवानी (सीईओ पाली) उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण और प्रतियोगिता के उद्घाटन के साथ हुई। इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 400 मीटर रिले रेस, खो-खो, वालीबाल, फुटबॉल और कबड्डी शामिल थीं।

मुख्य अतिथि विनोद हारोड़े ने कहा, “खेल हमारे जीवन का अहम पहलू है। इसके बिना जीवन अधूरा है। हम खेल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाकर अपनी जिंदगी में सफलता की बुलंदियों को स्पर्श कर सकते हैं।”

Oplus_131072

भूपेंद्र सोनवानी ने कहा, “खेल से हमारा शरीर व मन तो स्वस्थ होता ही है, साथ ही यह हमारे जीवन के तनाव को भी नियंत्रित करता है। प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम एक घंटा स्कूल में अवश्य खेलना चाहिए।”

प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा, “शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। और इन दोनों को संतुलित और स्वस्थ रखने के लिए खेलों का एक अहम स्थान है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ बनाते हैं, बल्कि मन को भी सक्रिय और ताजगी से भरपूर रखते हैं।”

इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए।