छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल लगाएगा मास्क का लंगर, श्री गुरुर्जन देव जी के शहीदी दिवस 14 जून से होगा आरम्भ


रायपुर 13 जून (वेदांत समाचार) सिक्खों के 5 वे गुरु श्री गुरुर्जन देव जी के शहीदी दिवस 14 जून से वृहत स्तर पर मास्क वितरण का कार्य आरम्भ करने वाली है सन्स्था छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल कोरोना वैश्विक महामारी से आज पूरा देश पीड़ित है हर ओर संक्रमण को लेकर डर का माहौल है इस महामारी ने जहां अनगिनत जाने ली वही व्यापार व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है ऐसे में इस संक्रमण से बचने का उपाय वेक्सिनेशन और मास्क का उपयोग है छ्त्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा पिछले काफी समय से सिक्ख धर्म मे बांधी जाने वाली पगड़ी को सिलवाकर मास्क बनवा रही है साथ ही विभिन्न समाज सेवियों के सहयोग से भी बहुत बड़ी मात्रा में मास्क प्राप्त हुए है ।

सिक्ख काउंसिल ने अवसर चुना सिक्खों के 5 वे गुरु गुरुर्जन देव जी के शहीदी पर्व का इस दिन परम्परागत रूप से सिक्ख धर्म मे मीठे शर्बत की छबील लगाई जाती है लेकिन कोरोना के विप्पत्ति के समय को देखते हुए छ्त्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा 14 जून को दोपहर 1 बजे से भगत सिंह चौक से मास्क वितरण का कार्य आरम्भ किया जाएगा जिसे नाम दिया गया है मास्क का लंगर 14 जून से आरम्भ होकर अनवरत मास्क वितरण का कार्य जारी रखा जाएगा छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल की इस मुहिम में प्रमुख रूप से अमरजीत सिंह छाबड़ा अवनीत सिंह गगन सिंह रसमित सिंह खुराना जसपाल सिंह रंधावा मोनू सलूजा शरनजीत सिंह मनजीत सिंह सैनी दलविंदर सिंह बेदी दलमित सिंह मथारू बॉबी खनूजा जोगिंदर सिंह हरजोत सिंह कवलजीत सिंह बांगा रिम्पू सैनी कुलदीप सिंह मोगा गगनदीप सिंह बदेशा मानवेन्द्र सिंह सहित अन्य बहुत से गुर सिक्ख इस सेवा कार्य मे लगे है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]