छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फ्लोरा मैक्स कंपनी की एक महिला एजेंट के पति ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। मामला चांपा का है, जहां संतोष साहू ने जहर सेवन कर लिया और उसे उपचार के लिए चांपा के बीडीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है।
महिला एजेंट के पति ने बताई वजह
नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता द्वारा पीड़ित का बयान लिया गया, जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी नीरा साहू दो साल पहले फ्लोरा मैक्स कंपनी में एजेंट के रूप में जुड़ी थी। एजेंट के रूप में जुड़कर उसने अपने ग्रुप में बड़ी संख्या में महिलाओं को सदस्य बनाकर कंपनी से जोड़ा था। अब कंपनी के फर्जीवाड़ा का पता चलने पर सभी महिलाएं सदस्य उसके घर पहुंचकर पत्नी पर पैसे वापस करने का दबाव डाल रही हैं। इस कारण से वह और उसकी पत्नी बहुत परेशान हैं।
कोरबा में भी हुई थी आत्महत्या
उल्लेखनीय है कि कोरबा के करतला थाना क्षेत्र में इसी तरह महिला सदस्यों के दबाव बनाने से एक महिला एजेंट अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी है। ¹