Petrol Diesel Price : देशभर में हर सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियों पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट करती है। जिसके मुताबिक कुछ जगहों पर पेट्रोल-डीजल की कीमत घटती है तो कुछ जगहों पर इनकी कीमतें बढ़ जाती है।
दरअसल बता दें कि भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। ऐसे में तेल कंपनियों ने 6 दिसंबर यानि आज के लिए पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी कर दी है। ऐसे में गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले यह जानना जरूरी है कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस दाम से मिल रहा है। बता दें कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पेट्रोल-डीजल इन राज्यों में हुआ सस्ता और इन राज्यों में महंगा
वही अगर राज्य स्तर पर बात करें तो आज बिहार में पेट्रोल 8 पैसे घटकर 106.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 19 पैसे घटकर 93.60 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। जबकि यूपी में पेट्रोल 49 पैसे बढ़कर 94.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 57 पैसे बढ़कर 87.98 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके इलावा महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 69 पैसे बढ़कर 104.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66 पैसे बढ़कर 91.45 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
तो चलिए जानते हैं देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
# दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर है।
# मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर है।
# कोलकाता में पेट्रोल 105.01 रुपये और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर है।
# चेन्नई में पेट्रोल 100.80 रुपये और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर है।