वाशिंगटन ,05 दिसंबर 2024। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को स्पेसएक्स के मालिक व अरबपति कारोबारी एलन मस्क के करीबी जेरेड इसाकमैन को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) प्रमुख चुना है। इसाकमैन पेमेंट कंपनी ‘शिफ्ट4 पेमेंट्स’ के सीईओ हैं। वह निजी अंतरिक्ष यात्री मिशनों का संचालन करने के लिए स्पेसएक्स वाहनों का उपयोग करने वाले कार्यक्रम का हिस्सा भी हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में जेरेड के नासा प्रमुख की जिम्मेदारी देने की घोषणा की। ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में जेरेड के नासा प्रमुख की जिम्मेदारी देने की घोषणा की। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं कुशल व्यवसायी नेता, परोपकारी, पायलट और अंतरिक्ष यात्री जेरेड इसाकमैन को राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) के प्रशासक के रूप में नामित करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं। वह नासा के खोज और प्रेरणा मिशन को आगे बढ़ाएंगे, साथ ही अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अन्वेषण में अभूतपूर्व उपलब्धियों का मार्ग प्रशस्त करेंगे।