थलसेना अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 दिसम्बर से

बेमेतरा , 05 दिसंबर 2024 ( वेदांत समाचार ) । भारतीय थल सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ नगर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस थलसेना अग्निवीर भर्ती के लिए अप्रैल 2024 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था।

सी.ई.ई में उत्तीर्ण युवाओं के श्शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अन्य प्रक्रियाओं का आयोजन 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम, रायगढ़ में किया जा रहा है। बेमेतरा जिले के युवाओं के श्शाररिक दक्षता परीक्षा के लिए 07 दिसम्बर एवं 11 दिसंबर 2024 की तिथि निर्धारित है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दी गया है। जिसमें श्शारीरिक परीक्षा तिथि व समय का उल्लेख किया गया है।

बेमेतरा जिले के अभ्यर्थियों के लिए 07 दिसम्बर 2024 को मंगल भवन, कबीर चौक, रायगढ़ एवं 11 दिसम्बर 2024 को नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में रुकने की व्यवस्था की गई है। इस हेतु प्रभारी अधिकारी राकेश मिश्रा, मोबाईल न. 9340372532 एवं प्रभारी अधिकारी संजय यादव मोबाईल न. 6260020774 से संपर्क किया जा सकता है।