0.साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) की भूमिगत कोयला खदान में ड्रेसिंग के दौरान पत्थर गिरने से दो मजदूरों की मौत हाे गई।
अनूपपुर,05 दिसंबर 2024। जिले के साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) की भूमिगत कोयला खदान में ड्रेसिंग के दौरान पत्थर गिरने से दो मजदूरों की मौत हाे गई।मृतकों के नाम लखन लाल और वॉलटर तिर्की थे। जानकारी के मुताबिक, लखनलाल एवं वॉल्टर सपोर्ट पर्सन थे। ये झिरिया खदान के अंदर कोयले में ब्लास्टिंग के बाद ड्रेसिंग (ब्लास्ट के बाद जमी कोयले की परत हटाना) कर रहे थे, तभी एक श्रमिक के ऊपर छोटा पत्थर गिरा । उस श्रमिक को सहयोग करने के लिए दूसरा श्रमिक पहुंचा। इस बीच बड़ा कोयले का टुकड़ा दोनों के ऊपर गिर गया। दोनों को मनेंद्रगढ़ के केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया। वहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह क्षेत्र रामनगर थाना अंतर्गत हसदेव क्षेत्र के राजनगर उपक्षेत्र के झिरिया में आता है।