कोरबा में हाथियों का आतंक जारी: 6 मवेशियों की मौत, मकान और मंदिर को भी नुकसान

कोरबा,04 दिसंबर (वेदांत समाचार)। जिले के सीमावर्ती गांवों में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। हाथियों ने एक बार फिर आज तड़के छह मवेशियों को मार डाला और एक मवेशी घायल हो गया। इसके अलावा, हाथियों ने एक मकान को तोड़ दिया और 13 किसानों के खेत की फसल को नुकसान पहुंचाया।

हाथियों का यह दल ग्राम सीपत पारा, जलके, बेलबहरा, अमली बहरा के जंगल के नजदीक विचरण कर रहा है। ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है और उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

इससे पहले, हाथियों ने सीमावर्ती ग्राम समलाई में सती दाई के मंदिर को तोड़ दिया था। इसके अलावा, ग्राम सिर्री के बहरापारा में किसान गोविंद सिंह के 5 मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]