दुर्ग जिले के गोठान में गौ माता की मौत, गौ सेवकों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

दुर्ग, 04 दिसंबर (वेदांत समाचार)। दिनांक 3 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे सूचना मिल की ग्राम गोढी जिला दुर्ग के गोठान मे बहुत सी गौ माता की भूख प्यास मृत्यु हो गई है। तत्काल सुचना मिलते ही गौ सेवक प्रीतम साहू , गौ सेवक नरेश चन्द्रवंशी , गौ सेवक कुमार साहू , गौ सेवक संस्कार गोस्वामी, गौ सेवक भानु पाण्डेय और अन्य गौ सेवक गोठान पहुंचकर देखा तो गौ माता गौवंशो के अंग सभी तरफ फैला हुआ था और कुछ गौ माता गौवंशो को गोठान के बाहर फेक दिया था ।

तब हमने सरपंच से बात किया उन्होंने कहा कि इस बात की सूचना मुझे दो दिन पहले मिला था अब मैं आकर देखा भी था मगर उस सरपंच ने जो पीड़ित गौ माता गौवंशो का उपचार इलाज नही कराया और खाने के लिये चारा पानी की व्यवस्था नही कराया। जिससे सभी गौ माता गौवंशो की मौत हो गई और ना ही समय रहते हुए किसी भी डॉक्टर को इस बात की सूचना नही दी और गौवंशो का खाल हड्डी बेचने की बात कह रहे थे तब हम सभी गौ सेवक नंदिनी थाना पहुंचकर आवेदन दिया गया कि इसका दोषी जो भी हो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे उसे जेल भेजे और ऐसा कृत्य दोबारा ना हो इसलिए दोषी को सजा मिलना चाहिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]