जिला प्रशासन की अपीलः लाभार्थी बड़ी संख्या में पहुंच कर लाभ उठाएं
कोरिया ,04 दिसंबर 2024। जिले में ’वन नेशन, वन राशनकार्ड’ योजना के तहत ई-केवाईसी प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के उद्देश्य से आधार अपडेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर छिन्दडांड़, पटना, सरभोका, कटगोड़ी, सोनहत, बंजारीडांड और जिल्दा के धान उपार्जन केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में क्या होगा?
इस शिविर का उद्देश्य उन राशनकार्ड धारकों के आधार अपडेशन को पूरा करना है, जिनकी प्रक्रिया अभी लंबित है। जिला खाद्य विभाग ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने और परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड के साथ शिविर में पहुंचें। बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के लिए भी यहां विशेष सहायता उपलब्ध होगी।
शिविर का महत्व
शिविर में आधार अपडेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाभार्थी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (च्क्ै) के तहत राशन की निर्बाध सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। यह कदम राशन वितरण में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम है।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे इस विशेष शिविर का लाभ उठाएं और समय पर अपनी जानकारी अपडेट कराएं। इससे उन्हें भविष्य में राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वन नेशन, वन राशनकार्ड योजना
यह योजना लाभार्थियों को देशभर में किसी भी राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से राशन प्राप्त करने की सुविधा देती है। ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना इस योजना का एक अनिवार्य हिस्सा है।
शिविर का असर
जिला प्रशासन का यह प्रयास राशनकार्ड धारकों के लिए राहत लेकर आया है। इस पहल से राशन वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी और जरूरतमंदों को समय पर राशन मिल सकेगा।
[metaslider id="347522"]