04 दिसंबर 2024 : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो सकता है. महायुति गठबंधन (BJP-NCP-शिवसेना) के विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मुंबई पहुंच गए हैं. राज्य के नए सीएम का ऐलान इस बैठक के बाद किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी के दिग्गज देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे है.
देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है. कहा जा रहा है कि वह पांच दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. बीजेपी के विधायक दल की बैठक जारी है.
महाराष्ट्र में कल यानी गुरुवार शाम 5.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. आज नेता तय कर लेंगे कि सदन का नेता कौन होगा.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]