बोलेरो की टक्कर से छात्रा की मौत, तीन लोग बाल-बाल बचे

सरगुजा , 04 दिसंबर 2024। जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदवाही में सड़क हादसे में कक्षा नवमीं की छात्रा संजना कंवर (15) की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजना अपनी दो सहेलियों के साथ साप्ताहिक बाजार भदवाही जा रही थी। तभी सूरजपुर की ओर से आ रही सफेद बोलेरो वाहन के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पैदल चल रही संजना को अपनी चपेट में ले लिया।

उसकी सहेलियां किसी तरह बाल-बाल बच गईं।घटना के दौरान एक साइकिल चालक भी बोलेरो की चपेट में आ गया, जिससे उसे हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल संजना को उपचार के लिए सीएचसी उदयपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस ने बोलेरो वाहन की तलाश शुरू कर दी।

रात करीब 10 बजे विभिन्न सीसीटीवी फुटेज में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को भागते हुए देखा गया, लेकिन वाहन का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका।मृतका संजना के परिवार में मातम छा गया है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और परिवार में सिर्फ मां और तीन छोटे भाई-बहन हैं। संजना परिवार की सबसे बड़ी संतान थी और कक्षा नवमीं में पढ़ रही थी।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]