IND vs AUS: कोहली से डर लगता है…, दूसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने! दिग्गज ने अपने बयान से चौंकाया

नई दिल्ली , 04 दिसंबर 2024 : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का विषय भारत से अधिक ऑस्ट्रेलिया में चर्चाएं बटोर रहा है. भारत की पर्थ टेस्ट में 295 रनों की विशाल जीत के बाद सबकी नजरें एडिलेड में होने वाले मैच पर जा टिकी हैं, जहां दोनों टीमें गुलाबी गेंद से खेलती दिखेंगी. विराट कोहली का फॉर्म में आना भी कंगारू टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने साफ तौर पर कहा है कि पहले टेस्ट में कोहली का शतक उनके अंदर डर का भाव पैदा कर रहा है.

ऑस्ट्रेलिया में एक पॉडकास्ट पर माइकल क्लार्क से सवाल पूछा गया कि उनके अनुसार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के दूसरे टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन होगा? इसके जवाब में क्लार्क ने कहा, “मैं जब टेस्ट मैच हारने के बारे में सोचता हूं तो यह शायद मुझे इतना परेशान नहीं करता. लेकिन मैं जब पहले टेस्ट में आई विराट कोहली की शतकीय पारी को याद करता हूं तो मुझे डर का आभास होता है. मुझे वाकई लगता है कि एडिलेड में विराट ही भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे.”

साल 2024 में विराट कोहली इस कदर संघर्ष कर रहे थे कि पूरे साल उन्होंने 12 टेस्ट पारियों में महज 250 रन बनाए थे और उन्हें मात्र 22 के औसत के लिए भी जमकर ट्रोल होना पड़ा था. कोहली ने इस साल शतक तो दूर केवल एक हाफ-सेंचुरी लगाई थी. इस खराब दौर से जूझने के बावजूद उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

एडिलेड टेस्ट पिंक-बॉल से खेला जाएगा, जो खासतौर पर भारतीय टीम की टेंशन बढ़ाने का काम कर रहा है. दरअसल अब तक सबसे ज्यादा पिंक बॉल टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ एक बार हार मिली है. कंगारू टीम का पिंक बॉल टेस्ट मैचों में 91.67 का जीत प्रतिशत टीम इंडिया की चिंता बढ़ाने के लिए काफी है. इसकी तुलना में भारत ने अब तक सिर्फ चार टेस्ट गुलाबी गेंद से खेले हैं, जिनमें से उसे तीन मौकों पर जीत मिली है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]