कोरबा:ग्राम बगबुड़ा से टिहरीसरई जाने सड़क मार्ग से ढाई घंटे और नाव से लगते हैं 20 मिनट


कोरबा,04 दिसंबर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के ग्राम बगबुड़ा से टिहरीसरई जाने सड़क से 2:30 घंटे और नाव से 20 मिनट लगता हैं। जिले में पहले जलमार्ग आवागमन का सस्ता और आसान मार्ग था। अब सड़क बनने से इस पर निर्भरता कम हो गई है। अब भी कुछ ऐसे ही रास्ते हैं। जिनकी दूरी अधिक है और वे लोग जो लंबी दूरी तय नहीं करना चाहते, वे ऐसे जलमार्ग को चुनते हैं। ऐसे ही छत्तीसगढ़ का मॉरीशस कहे जाने वाले टिहरीसई बांगो डुबाने का क्षेत्र है और इस डुबान के एक-दूसरे छोर पर मौजूद ग्रामो के लिए नाव ही बड़ा सहारा है। ग्राम बगबुड़ा के ग्रामीण अगर सड़क मार्ग से ग्राम टिहरीसरई जाएं तो 100 किलोमीटर से अधिक दूरी पड़ती है, लेकिन नाव में सिर्फ 15 से 20 मिनट का ही समय लगता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]