KORBA Breaking:गेवरा में सीआईएसएफ जवान की संदिग्ध मौत

कोरबा, 04दिसंबर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के गेवरा में सीआईएसएफ जवान एन. के. धुरू (38) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बलौदा बाजार जिला छत्तीसगढ़ का रहने वाला था और उनके दो बेटे हैं। वह प्रगति नगर कॉलोनी,दीपका में परिवार के साथ रहते थे।

घटना आज 4 दिसंबर बुधवार सुबह नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा में हुई। फर्स्ट शिफ्ट ड्यूटी के दौरान मृतक बाथरूम जाने के लिए उठे, लेकिन अचानक कुर्सी से गिर पड़े। यह देख अस्पताल स्टाफ और आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल के वार्ड में पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल के स्टाफ ने जानकारी दी कि मृतक डायलिसिस के मरीज थे और उनकी स्थिति पहले से ही गंभीर थी। हार्ट अटैक के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी। जवान की मौत पर साथियों और परिजनों में शोक की लहर है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]