कोरबा में चर्च में मारपीट: पास्टर भीम चंद्रा पर लगाए गए आरोप

कोरबा,04 दिसंबर (वेदांत समाचार)। मानिकपुर पुलिस सहायता केंद्र के अंतर्गत एसईसीएल कालोनी क्षेत्र में स्थित द पेन्टीकास्टल इवेंजेलिकल्स सोसायटी द्वारा संचालित चर्च में बिना अनुमति आयोजन कराने के मामले में पास्टर भीम चंद्रा ने क्षुब्ध होकर अध्यक्ष के साथ मारपीट कर चोटिल कर दिया ¹।

इस घटना के पीछे की वजह चर्च में बिना अनुमति आयोजन कराने का आरोप है, जिसे लेकर एसडीएम को शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया है कि भीम चंद्रा को वर्ष 2014 में समिति एवं चर्च के कार्य संचालन एवं देखरेख करने हेतु पास्टर के रूप में नियुक्ति की गई थी, लेकिन उन्होंने समिति के निर्देशों एवं नियमावलियों का पालन नहीं किया और अपने मन मुताबिक कार्य चर्च में किया ¹।

इसके अलावा, भीम चंद्रा पर चर्च में बिना अनुमति आयोजन कराने और विवाद की स्थिति निर्मित करने का आरोप है। उन पर 20 रुपये का नोट 1 हजार में बेचने और आवास पर कब्जा करने का भी आरोप है ²।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]