विनोद उपाध्याय,हरदीबाजार,03 दिसंबर । चुनाव जीत कर जनप्रतिनिधि बनना और गांव , क्षेत्र का समुचित विकास कर शासन की योजनाओं को धरातल पर सरकार करना वहीं अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का भी नि: स्वार्थ भाव से कार्य करना नि: संदेश एक अच्छे जनप्रतिनिधि का भाव झलकता है इसी कड़ी में हरदीबाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो के लिए क्षेत्र के जनपद सदस्य अनिल टंडन ने वॉटर डिस्पेंसर दिया । इससे अस्पताल में आने वाले मरीज के लिए ठंडी में गर्म पानी के लिए आसपास के दुकानों तथा अन्य जगहों पर भटकना पड़ता था वॉटर डिस्पेंसर लग जाने से जितने भी मरीज आते हैं उनको गर्म पानी मिलता रहेगा और शुद्ध साफ पानी प्रसव के लिए भी यहां आते हैं तथा उनको भी गर्म पानी की आवश्यकता होती है इसलिए इस सारी समस्याओं को देखते हुए वॉटर डिस्पेंसर प्रदान किया गया । मरीज को गर्म पानी ठंड के दिनों में और गर्मी के दिनों में ठंडा पानी मिलता रहे इस तरह से क्षेत्र की जनपद सदस्य ने अनेको अनेक कार्य किए हैं और उनका सेवा भाव हमेशा क्षेत्र में देखने को मिलता है । इसी तरह स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल हरदीबाजार में भी छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं कई बच्चे तबीयत खराब होने के कारण भी स्कूल आते हैं तब उन्हें गर्म पानी की आवश्यकता होता है गांव के लोगों के पास सुविधा नहीं होने के कारण गर्म पानी लेकर नहीं आते हैं इस सारी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए वहां भी जनपद सदस्य अनिल टंडन ने वॉटर डिस्पेंसर दिया जिस प्रकार सभी संस्था के प्रमुखों ने उन्हें आभार व्यक्त किए और आगे भी इस तरह से कार्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी । इस अवसर स्वामी आत्मानंद स्कूल के जन भागीदारी अध्यक्ष छोटेलाल पटेल, डॉ टिकेंद्र वर्मा , डां. युधेश संडे , डा.सुधा ,आत्मानंद इंग्लिश स्कूल की प्राचार्य श्रीमती उमा निडी,आवेज मेमन,रमावतार टंडन,विनय जायसवाल, रंजीत महिलांगे, एस पी बाबा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।
[metaslider id="347522"]