मैराथन हेतु आफलाईन पंजीयन 01 मार्च तक
नारायणपुर,28 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। जिले में आगामी 02 मार्च को होने वाले अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 हेतु प्रतिभागियों को मैराथन दौड़ हेतु नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल द्वारा फीता काटकर टी-शर्ट वितरण का शुभारंभ किया गया। उन्होंने जिले में मैराथन के सफल आयोजन हेतु गणमान्य नागरिकों से सहभागिता निभाने की अपील की है। बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के पंजीयन, भोजन एवं रूकने की व्यवस्था भी की गई है। अतिथियों एवं प्रतिभागियों को सभी सुविधा समय पर उपलब्ध कराया जाएगा।
मैराथन दौड़ परेड ग्राउंड नारायणपुर से 2 मार्च को मैराथन दौड़ प्रातः 05.30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। मैराथन की दूरी हॉफ मैराथन 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर को आयोजन किया जाएगा। ओपन हॉफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 किलोमीटर, ओपन जिला हॉफ मैराथन महिला एवं पुरूष 21 किलोमीटर, दौड़ ओपन महिला एवं पुरुष 10 किलोमीटर और ओपन दौड़ महिला 5 किलोमीटर का आयोजन किया जाएगा।