विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

बालोद,03 दिसंबर 2024 ( वेदांत समाचार )। कलेक्टर इन्द्रजीत चन्द्रवाल के निर्देशानुसार वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता उपाध्याय गौर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.के. सूर्यवंश के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बालोद में एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि कार्यक्रम में नर्सिंग काॅलेज की छात्राआंे द्वारा रंगोली एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सायल बालोद के चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]