कोरबा,03 दिसंबर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले में सिटी बसों का संचालन दो शिफ्ट में करने की मांग की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने कलेक्टर जनदर्शन में इस संबंध में निवेदन किया है।
सिन्हा ने कहा है कि सिटी बसों का संचालन प्रातः 5:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सामान्य रूप से कोरबा शहर व उपनगरीय क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर चलाई जाए। इसके अलावा, संध्या 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक चांपा रेलवे स्टेशन व कोरबा रेलवे स्टेशन से शहर व उप नगरीय क्षेत्रों में बस चलाई जाए।
सिन्हा ने आगे बताया कि कोरोना काल में सिटी बसें बंद होने के कारण पिछले तीन वर्षों में लगातार सिटी बस चलाने तथा खराब बसों को डीएमएफ मद से सुधार कार्य के पश्चात चलाने तथा भविष्य में सिटी बस चलाने वाले ठेकेदार से अनुबंध में रखरखाव का भी शब्द जोड़ा जाए।
इसके अलावा, सिन्हा ने यह भी मांग की है कि एक बस में ड्राइवर व क्लीयरेंस दो कर्मचारी हो तथा उनके भविष्य निधि, मेडिकल दुर्घटना, बीमा, ग्रेच्युटी आदि का भी प्रावधान हो जिससे श्रम कानून का उल्लंघन न हो।
[metaslider id="347522"]