“12 ज्योतिर्लिंगों में से एक लिंग मैं भी”, मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भाजपा हुई हमलावर…

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी तुलना भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग से कर दी। खरगे ने अपने नाम का मतलब बताते हुए कहा कि मेरा नाम भी मल्लिकार्जुन है, मैं भी एक पवित्र ज्योतिर्लिंग हूं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की 17 सेकेंड की इस क्लिप के वायरल होने के बाद राजधानी का सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा इसे लेकर हमलावर हो गई है। पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है।

दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित सभा में बोल रहे खरगे ने कहा, “मैं हिंदू हूं, मेरा नाम मल्लिकार्जुन है, 12 ज्योतिर्लिंगों में से मैं भी एक पवित्र ज्योतिर्लिंग हूं। मेरे पिता ने मेरा ऐसा नाम रखा है। 12 लिंगों में से एक लिंग मतलब मल्लिकार्जुन, मेरे पिताजी ने मेरा यह नाम रखा था।” कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर इस बात का स्वागत किया। लेकिन इस भाषण की क्लिप वायरल होते ही भाजपा ने इसे हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ बताते हुए हमला बोल दिया।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस घटना पर वीडियो जारी कर कहा कि हिंदुओं की आस्था का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की पुरानी पहचान है। भगवान शिव से पहले कांग्रेस पार्टी श्री राम का अपमान करती थी। कांग्रेसी लगातार भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाते रहे हैं। आज कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने हद ही कर दी। उन्होंने अपनी तुलना महादेव से की है। यह भगवान शिव का अपमान है।

भाजपा प्रवक्ता ने सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी तुलना भगवान शिव से कर ली, पर क्या वे किसी और धर्म पर ऐसी टिप्पणी या ऐसी तुलना कर सकते हैं। केवल वोट बैंक के लिए कांग्रेस का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि वह लोग केवल हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश ही करते रहते हैं। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को तुरंत इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए। नाम अगर शिव है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप भगवान हो गए। 12 ज्योतिर्लिंग हिंदूओं के लिए पवित्र आस्था का केंद्र हैं। करोडों लोगों की आस्था ज्योतिर्लिंगो से जुड़ी हुई है। यह हिंदू समाज का बहुत बड़ा अपमान है। उन्हें इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान को लेकर अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]