CG ACCIDENT : ट्रेलर की चपेट में आया बाइक सवार युवक, गंभीर चोट लगने की वजह से हुई मौत

मस्तूरी, 02 दिसम्बर( वेदांत समाचार)। बाइक पर कपड़ा खरीदने निकला युवक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार की बताई जा रही है।

मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम मोहतरा निवासी निखिल सोनकर 18 वर्ष बाइक सीजी 10 बीवी 8306 हीरो एक्सट्रीम में सवार होकर अपने घर मोहतरा से मस्तूरी कपड़ा दुकान जा रहा था। दोपहर  3.30 बजे के करीब शिव पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि खनूजा गिट्टी खदान की ओर जा रही ट्रेलर सीजी 10 एआर 7716 के पिछले पहिए की चपेट में आ गया। जिसके नीचे दबने से उसकी हालत गंभीर हो गई।

परिजन उसे लेकर मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया। जहां परीक्षण के उपरांत डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ट्रेलर चालक मौके फरार है। पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर लिया है। चालक के खिलाफ 106 भादवि के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]