छेड़छाड़ से आहत नाबालिग ने तेजाब पीकर की आत्महत्या कि कोशिश, दो आरोपी हिरासत में

Tried to Commit Suicide : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी कोतवाली पुलिस इलाके में कथित तौर पर छेड़छाड़ से आहत एक किशोरी ने तेजाब पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

छेत्राधिकारी (सीओ) सिटी दीपक चतुव्रेदी ने मीडिया को बताया कि शिकायत मिली कि एक नाबालिग लड़की से बीते दिनों छेड़छाड़ की गई और फिर घटना के दौरान का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी से आहत होकर उसने घर पर रखा तेजाब पी लिया।

सीओ ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इनमें से एक आरोपी दूसरे समुदाय का है। बरेली के अस्पताल में भी पुलिस भेजी गई है और वहां भर्ती पीड़िता की हालत खतरे से बाहर है।

कोतवाली सुनगढ़ी पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने शनिवार को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी साढ़े सत्रह वर्षीय छोटी बहन 23 नवंबर को गांव में ही जा रही थी, तभी रास्ते में कपड़े की दुकान पर काम करने वाले एक युवक ने उसकी बहन को रोक कर उसके साथ ईल हरकत करते हुए छेड़छाड़ की।

महिला ने बताया कि आरोपी के साथी ने इसका मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए नाबालिग को ब्लैकमेल करने लगे। घटना के बारे में किसी को बताने पर लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस के मुताबिक इससे आहत पीड़िता ने शुक्रवार देर शाम घर में रखा तेजाब (टॉयलेट क्लीनर) पी लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया।

सुनगढ़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पवन कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की एक टीम पीड़िता के इलाज की व्यवस्था कराने व देखरेख के लिए बरेली के अस्पताल भेजी गई है, किशोरी की हालत पुलिस ने खतरे से बाहर बताई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]