Education News: अभिभावकों की मांग पर विधायक ने मुख्यमंत्री से की आत्मानंद स्कूलों में सीट बढ़ाने की गुजारिश

रायपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बड़ी संख्या में अभिभावकों के आवेदन आने के बाद रायपुर-पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने सीट बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से सीट बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव को सीटों को बढ़ाने पर विचार करने के लिए निर्देश दिया है।

बता दें कि इस साल अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दाखिले के लिए खूब मारामारी है। पिछले साल पिछले साल प्रदेश में 52 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुले थे। तब सरकारी अफसरों, वैज्ञानिक, इंजीनियर और डाक्टरों ने भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल कराया था। रायपुर के पीटीएस माना में पदस्थ डीएसपी ने अपने दो बच्चों के नाम सरकारी स्कूल में लिखवाया है।

कलेक्टर से मिले पार्षद आकाश तिवारी और अभिभावकगण

इधर, स्कूलों में प्रवेश के लिए अभिभावकों की उम्मीदों को देखते हुए पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड 35 के पार्षद और एमआइसी सदस्य आकाश तिवारी ने रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार से मिलकर सीट बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर हर कक्षा में 10 सीट भी बढ़ा दी जाए, तो कम से कम 500 बच्चों को अतिरिक्त प्रवेश दिया जा सकता है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की है महत्वाकांक्षी योजना

कोरोना काल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दाखिले के मारामारी मच गई है। आलम यह है कि पहली कक्षा की एक सीट के लिए सात-सात आवेदन आए हैं। योजना के तहत प्रदेश में इस साल 171 स्कूल खुल चुके हैं।

इनमें अकेले पहली कक्षा के लिए 4,748 सीटों के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन मिलाकर 35 हजार आवेदन आए हैं। पहली से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए कुल 51,467 सीटों के लिए सवा लाख आवेदन आए हैं। इस संबंध मेें शिक्षाविदों का कहना है कि अभिभावकों को पहली बार सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह सुविधाएं मिल रही हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]