दिलीप कुमार अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, शायरा बानो ने जताया सभी का आभार

मुंबई, 11 जून । फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार शुक्रवार को खार स्थित पीडी हिंदुजा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उनकी पत्नी फिल्म अभिनेत्री शायरा बानो ने मीडिया को बताया कि दिलीप कुमार को घर में आराम करने के लिए कहा गया है। उन्होंने देशवासियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। 

शायरा बानो ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि दिलीप कुमार के फेफड़ों में पानी भर जाने की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अस्पताल में उनके फेफड़ों से पानी निकाल दिया गया है और आराम करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें घर में आराम करने, एंटी बायोटिक्स दवाएं लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की दुआएं काम आई, इसके लिए वे सभी के प्रति आभार व्यक्त करती हैं। 


दिलीप कुमार को रविवार को सांस में तकलीफ होने की वजह से खार स्थित पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में डॉ. जलील पारकर की देखरेख में दिलीप कुमार का फ्यूरल एस्पीरेशन संबंधी ऑपरेशन करके उनके फेफड़ों में जमा 350 मिमी. पानी निकाल दिया गया।