छत्तीसगढ़ में इस तारीख से सभी अधिकारी- कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचने के निर्देश, पूरी क्षमता से खुलेंगे सरकारी कार्यालय, देखें आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना पर ब्रेक लग गया है। कोरोना की दूसरी लहर के पीक पर आने के बाद अब स्थिति संभलती जा रही है। धीरे-धीरे अनलॉक जारी है । इसी क्रम में राज्य शासन ने बड़ा फैसला किया है। छत्तीसगढ़ में  सरकारी कार्यालयों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 14 जून से सरकारी कार्यालयों में शत- प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। आमजनों के लिए भी नियम शिथिल किए गए हैं सामान्य प्रशासन विभाग ने  आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते दिन गुरुवार को  1034 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1 हजार 858 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 14 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 18,285 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

आज 954 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 84 हजार 950 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 54 हजार 390 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 17,275 हो गई है।