CG NEWS : निजी कोयले खदानों से कम भाड़े के लिए हो रही ये हड़ताल

रायगढ़,21 नवंबर2024(वेदांत समाचार )। जिला टेलर मलिक कल्याण संघ के सदस्यों द्वारा सुबह से पूंजीपथरा चौक में हड़ताल किया जा रहा है। जिसमें शारदा माइंस, अदानी माइन्स, अंबुजा माइंस और गारेपेल्मा से गाड़ी मालिको लगातार कम भाड़ा दिया जा रहा है। जिसमें गाड़ियों की किस्त निकलना भी बहुत मुश्किल है। आज रायगढ़ जिले का सबसे बड़ा काम अगर है तो इन्हीं तीन चार निजी खदानों में ही रह गया है। लेकिन इन खदानों के भाड़े इतने कम है की उन भाड़ों में गाड़ी चलाना मुश्किल है। इसके साथ-साथ अदानी के ट्रांसपोर्टर के द्वारा बाहर जिलों और बाहरी प्रदेश से कम भाड़े में गाड़िया अपना काम करवाया जा रहा है और उससे बात करने पर रायगढ़ की गाड़ियों की जरूरत नहीं है यह जवाब उसके द्वारा दिया जाता है।अगर खदान हमारे क्षेत्र में है हमारे जिले में है तो पहले इन खदानों में पहली प्राथमिकता जिले के निवासियों की है उसके बाद बाहरी लोगों की। इसी विरोध में सुबह से रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ के द्वारा पूंजीपथरा चौक में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रहा है। जब तक यह खदान प्रबंधक यूनियन भाड़ा नहीं देते तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]