अब्दुल कादिर को वापस मिली राशि

पीएमवाय की राशि को बैंक ने ऋण में किया था समायोजन

कोरिया,19 नवंबर2024। जूनापारा, बैकुंठपुर निवासी मोहम्मद कादिर को प्रधानमंत्री आवास (शहरी) निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद, बैकुंठपुर ने आवास की द्वितीय क़िस्त की राशि उनके खाते में डाली गई थी।

बता दें मोहम्मद कादिर, बैंक से पहले ही अन्य कार्य के लिए ऋण लिए हुए थे। एचडीएफसी बैंक ने उनके खाते से पीएमवाय से मिली राशि को ऋण की राशि में समायोजन कर लिया था। मोहम्मद कादिर ने जब बैंक जाकर जानकारी ली तो बैंक वाले दो टूक जवाब दिया कि उनके खाते से ऋण की राशि में समायोजन किया गया। ऐसे सिथिति में उन्हें प्रधानमंत्री आवास निर्माण में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। तब मोहम्मद कादिर ने जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में पहुँच कर कलेक्टर को आवेदन देकर अवगत कराया कि उन्हें आवास के लिए मिली राशि को पुनः उनके खाते में जमा की जाए। कलेक्टर ने तत्काल बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस बाबत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने तत्परता के साथ बैंक में बात की और एलडीएम के माध्यम से हितग्राही के खाते में राशि पुनः जमा करने के निर्देश एचडीएफसी बैंक, बैकुंठपुर को दिया गया।

अंततः मोहम्मद कादिर द्वारा बताए गए बैंक खाते में 52 हजार 936 रुपए की राशि बैंक द्वारा वापस की गई। मोहम्मद कादिर ने जिला प्रशासन की संवेदनशीलता त्वरित पहल का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि अब उन्हें मानसिक व आर्थिक समस्या से राहत मिली गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]