नईदिल्ली,19 नवंबर2024 : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अपने दिल की बात कही और इस बात का खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया में उनका पसंदीदा शतक कौन सा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कोहली इस बारे में बात करते दिख रहे हैं। मालूम हो कि कोहली ने 29 टेस्ट शतक में से छह ऑस्ट्रेलिआ में लगाए हैं, जिसमें से चार तो 2014-15 दौरे के दौरान लगाए थे।
कोहली ने 2014 में अपनी कप्तानी के दौरान एडिलेड में लगाए दो शतक को हमेशा विशेष बताया है, हालांकि उन्होंने 2018 में पर्थ में लगाए गए अपने शतक को पसंदीदा बताया है। कोहली ने 2018-19 दौरे के उस मैच में 257 गेंदों पर 123 रन बनाए थे। यह दोनों टीम द्वारा उस मैच में बनाया गया एकमात्र शतक था। कोहली की यह पारी भारतीय टीम के काम नहीं आ सकी थी क्योंकि भारत ने वो मैच 146 रनों से गंवाया था और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी। कोहली ने कहा कि पर्थ की वो पिच सबसे कठिन थी। कोहली ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में मेरी सबसे अच्छी पारी 2018-19 सीरीज में पर्थ में खेले गई पारी है। मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में वो सबसे कठिन पिच थी जहां मैंने खेला है। उस पिच पर शतक लगाना सुखद था।
ऑस्ट्रेलिया में कोहली का रिकॉर्ड
कोहली का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बेहतर है और उन्होंने 13 मैचों में 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान छह शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। इतना ही नहीं वह 2011-12 और 2014-15 दौरे पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014-15 दौरा रहा था जब उन्होंने चार मैचों में 86.50 के औसत से 692 रन बनाए थे जिसमें चार शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।
कोहली के पास सचिन से आगे निकलने का मौका
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सर्वाधिक शतकों के मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली थी और उनकी नजरें 22 नवंबर से होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान सचिन से इस मामले में आगे निकलने पर लगी होंगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।
[metaslider id="347522"]